Live मैच के दौरान देखने को मिला दिल छूने वाला नजारा, खिलाड़ियों के सम्मान में बजी तालियां, देखें वीडियो

Deepak Meena
Published on:

Viral Video : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे सभी काफी ज्यादा पसंद करते हैं आज क्रिकेट के फॉर्मेट इतनी ज्यादा हो गए हैं कि आए दिन कोई ना कोई टीम के बीच में मैच चलते हुए आपको देखने को मिल जाएंगे। क्रिकेट मैच में गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच टक्कर के साथ ही कई बार खिलाड़ियों के बीच में जबरदस्त प्रेम भी देखने को मिलता है, जो कि लोगों का दिल जीत लेता है।

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच में क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। लेकिन इस दौरान 99 रन पर वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी अचानक चोटिल हो जाता है। खिलाड़ी लंगड़ाता हुआ मैदान से बाहर जाता नजर आता है।


लेकिन इस दौरान न्यूजीलैंड टीम के दो खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को अपने गोद में उठा लेते हैं और उसे बाहर मैदान तक छोड़कर आते हैं यहां नजारा देखकर सभी न्यूजीलैंड टीम के इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हैं और खड़े होकर ताली बजाते हैं। वायरल वीडियो लोगों का दिल छू रहा है, जो कि काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।