माहेश्वरी प्रीति क्लब की एक अच्छी पहल, ‘हम भिक्षा नहीं शिक्षा देंगे’

srashti
Published on:

भिक्षा नहीं शिक्षा दें को बढ़ावा देने के लिए माहेश्वरी प्रीति क्लब के सदस्यों ने संस्था प्रवेश द्वारा संचालित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र परदेसीपुरा पर विजिट कर यह जाना कि यहाँ कैसे अलग-अलग स्थान से भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों को लाकर उनका पुनर्वास करते है उन्हें नया जीवन देते हैं। कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाकर समाज मे सम्मान से जीना सीखा रहे हैं।

भिक्षुक पुर्नवास केंद्र में प्रीति क्लब के सदस्य डॉक्टर अभिषेक कलंत्री व डॉक्टर कल्पना माहेश्वरी द्वारा सभी का हेल्थ चेकअप किया गया और उन्हें मल्टीविटामिन की दवाइयां वितरित की। क्लब के सदस्य अजय उमा राठी, सुनीता जाखेटिया, संगीता कचोलिया, विजय दिनेश न्याती, सुरेश नवाल, अनिल काबरा, मुकेश समदानी, शिखा काबरा, विभा राठी, ममता गगरानी, दीपशी सोडाणी व अन्य सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्रियां, रोजमर्रा के उपयोग की सामग्री दी गई। क्लब के अध्यक्ष उपाध्यक्ष राहुल वेंकी महेश्वरी, नितिन प्रियंका सोडाणी व शशांक सोनाली न्याती द्वारा सभी को संकल्प दिलवाया के हम भिक्षा नहीं शिक्षा देंगे।