युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दुरुपयोग करने वाला युवक चढ़ा साइबर सेल के हत्थे

Rishabh
Published on:

इंदौर: वरीष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा लंबित अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में दिए गए दिशा निर्देशो के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जो कि इंदौर में रह कर पढ़ाई कर रही ने एक लेखी आवेदन किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका की फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाकर युवती के परिचितो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के संबंध में शिकायत की थी जो शिकायत क्रमांक 197/2018 पर दर्ज की गई। उक्त शिकायत जॉच पर से अपराध क्रंमांक 310/18 धारा 66सी आईटी एक्ट में अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक अंबरीश मिश्रा द्वारा की जा रही हैं ।

अनुसंधान के दौरान फेसबुक से पीडिता की फर्जी फेसबुक प्रोफाईल की जानकारी प्राप्त करते संदिग्ध की पहचान सौरभ पिता लक्ष्मीनारायण चौहान उम्र 23 साल निवासी होशंगाबाद के रूप में हुई। संदेही सौरभ से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध करना बताया गया। आरोपी द्वारा बताया गया कि मैंने अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर बात करने के लिये आवेदिका के फोटो का उपयोग कर उसके नाम से फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनायी थी आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देना कबुला किया है ।

उक्त प्रकरण के अनुसंधान में निरीक्षक अंबरीश मिश्रा, उनि विनोद राठौर, उनि जितेन्द्र चैहान, आर. विशाल, आर0 विक्रांत, आर0 आशीष की सराहनीय भूमिका रही।आरोपी का पुरा नाम व पता:- सौरभ पिता लक्ष्मीनारायण चौहान उम्र 23 साल निवासी होशंगाबाद म.प्र.