राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच जबरदस्त घमासान, सामने आया गहरा राज

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: अजीब गरीब कारनामों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर आपने देखा होगा राखी बॉलीवुड में किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है, जिसके कारण लोग उन्हें और ज्यादा ट्रोल करने लगते है और आए दिन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं।

राखी सावंत-शर्लिन चोपड़ा

वहीं अब हाल ही में राखी ने एक वीडियो शेयर किया हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। बता दें राज कुंद्रा मामले को लेकर राखी और शर्लिन के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। बीते दिनों राखी को लेकर शर्लिन ने बयान दिया था। वहीं अब राखी ने फेसबुक पर वीडियो शेयर कर शर्लिन की जमकर क्लास लगाई है।

https://www.facebook.com/watch/?ref=external&v=384100023061045

बीते दिनों शर्लिन, राखी सावंत पर हावी हुई थी और शर्लिन ने राखी को कहां उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है तो किसी तरह का वह बयान न दे। वहीं, शर्लिन ने राखी को ‘बेवकूफ’ बताते हुए कहा था कि बिना मतलब बेचारी लड़कियों का बयान खारिज ना करें। वहीं, अब राखी ने फेसबुक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, शर्लिन चोपड़ा हर कोई जानता है कि तू क्या करती है।

Sherlyn Chopra furious over Rakhi Sawant's statement, said- 'Thankfully you  are not a stupid girl trapped in this scandal' - Stuff Unknown

विकराल हो रही वीडियो में राखी कह रही हैं कि ‘शर्लिन ने 15 सालों तक सिर्फ पोर्न वीडियो ही किए हैं? मैं वक्त आने पर टांग चलाती भी हूं और वक्त आने पर टांग तोड़ती भी हूं। अलग तुम्हें लड़कियों की चिंता है तो आप न्यूड क्यों? मजाल है कि शरीर पर एक कपड़ा भी दिख जाए। राखी ने आगे कहा, एक लड़की सीमेंट उठाकर बिल्डिंग बनाकर मेहनत करके रोटी खाती है, एक लड़की डांस करके मेहनत करके रोटी खाती है। मैं कहती हूं तुम पुराना पेशा छोड़कर आज अच्छी इंसान बनना चाहती हो तो हम सब तुम्हारे साथ हैं। मुझे मत बोलो कि मैंने ये क्यों बोला, ये लोकतंत्र है, बोलने का बस ठेका सिर्फ तुमने लेकर नहीं रखा है।