कुछ घंटों पहले की फेसबुक पोस्ट और हो गई इस एक्टर की मौत, जानें वजह

Share on:

नेटफ्लिक्स फिल्म Unfreedom में नजर आए एक्टर राहुल वोहरा का आज निधन गया है। दरअसल, वह काफी लंबे समय से कोरोना से जंग लड़ रहे थे। इस ही दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली। इस बात की जानकारी थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने अपने फेसबुक पोस्ट के द्वारा दी।

बता दे, एक्टर ने मौत से पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मदद की अपील की थी। लेकिन इस मुश्किल वक्त में वह ज्यादा देर तक जिंदगी का हाथ थामे नहीं रह सके। बता दे, उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता. तुम्हारा राहुल वोहरा। एक पेशेंट के तौर पर उन्होंने अपनी डिटेल्स इस पोस्ट में साझा की थीं।

साथ ही उन्होंने लिखा, जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं। वहीं डायरेक्टर अरविंद गौर ने अपनी पोस्ट में राहुल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वहीं अरविंद गौर ने लिखा है राहुल वोहरा नहीं रहा, मेरा होनहार कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है।

कल की ही बात है जब उसने मुझे बताया कि उसकी जिंदगी बचाई जा सकती थी अगर उसे बेहतर इलाज मिल जाता। उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया था लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। प्लीज हमें माफ कर देना राहुल, हम तुम्हारे अपराधी हैं। आखिरी नमन।