जिस एरिया से ज्यादा संक्रमित आये तो उस क्षेत्र का सघन सर्वे किया जाये- संभागायुक्त

Share on:

इंदौर 10 सितम्बर, 2020
इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कोविड-19 के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सभी प्रायवेट डॉक्टरों एवं क्लीनिकों की इंट्री सार्थक एप में अनिवार्य रुप से दर्ज करवाये। एप के माध्यम से सतत् मानीटिरिंग भी सुनिश्चित करें। साथ ही आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार सभी प्राथमिक कान्टेक्ट की सैंपलिेंग भी अनिवार्य रुप से करवाये।
डॉ. पवन कुमार शर्मा ने निर्देश दिये है कि सभी जिले इंदौर होम लोकेशन एप की ट्रेनिंग करायें, ताकि एप के माध्यम से होम लोकेशन सुनिश्चित की जा सकें। सभी जिलों में सार्थक एप में दी गई होम क्वारेंटाइन संबंधी फेसिलिटी की प्रॉपर स्टडी कर ली जाये तथा एप के माध्यम से मॉनीटिरिंग की जाये। समस्त प्रायवेट डॉक्टर एवं प्रायवेट क्लीनिक को सार्थक एप में दर्ज कर लिया जाये। फीवर क्लीनिक में यदि किसी एक एरिया से ज्यादा केसेस आते है, तो उस क्षेत्र का सघन सर्वे किया जाये। समस्त प्रायमरी कॉन्टेक्ट की आईसीएमआर गाइड लाइन अनुसार अधिक से अधिक सैम्पलिंग कराई जाये। कोविड-19 के संबंध में पर्याप्त प्रचार-प्रसार के अभाव में मरीज देरी से अस्पताल आते है। इसको देखते हुये क्लीनिक/सैम्पलिंग एवं होम क्वारेंटाईन के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि लोग प्रारंभिक अवस्था में ही अस्पताल आ जाये। कंटेन्टमेंट एरिया में सख्ती से पालन कराएं ताकि लोक कंटेन्टमेंट एरिया से वे बाहर ना जा सके। कोविड केयर सेंटर विधानसभा क्षेत्रवार या प्रत्येक ब्लॉक में बनाया जाये। लॉकडाउन समाप्त हो चुका है एवं बाजार, कार्यालय, सार्वजनिक स्थल सभी खुल चुके है ऐसी स्थिति में पब्लिक की आवाजाही बहुत बढ़ गयी है, इसके मद्देनजर मॉस्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी रूप से पालन कराया जाये। पालन नहीं पाये जाने पर जुर्माने की सतत कार्रवाही की जाये।