CM योगी के हेलीकॉप्टर लैंड से पहले सामने दौड़ी गाय, टला बड़ा हादसा

Rishabh
Published on:

उत्तरप्रदेश में अभी भी कोरोना का केहर जारी है, साथ ही ब्लैक और व्हाइट फंगस नाम के संक्रमण ने भी अपना कदम प्रदेश में रखा है, ऐसे में प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में कोरोना की स्थिति करने के लिए 2 दिन के दौरे पर है, और आज CM योगी आजमगढ़ आये है लेकिन यहां उनके आगमन के दौरान बहुत बड़ी चूक होते हुए बची जिससे एक हादसा होने से टला है।

आजमगढ़ में जब आज CM आये तो पुलिस लाइन में उनके हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान न जाने कहा से एक दम से गाय दौड़ गई जिससे CM के हेलीपैड पर तैनात सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गई, और इस हेलीकॉप्टर के तेज़ हवा की गति के कारण चारो और धूल उड़ रही थी ऐसे में भागते हुए गाय हेलीपैड के काफी नजदीक से गुजर गई, लेकिन इस गाय के सुरक्षा पूर्वक निकले के बाद सभी की जान में जान आई और बड़ा हादसा होते हुए बचा।

आज हुई इस लापरवाही के बीच यह सवाल उठता है आखिर गाय ऐसे कैसे यहां पहुंच गई, जबकि CM की सुरक्षा के लिए इतना कड़ा इंतजाम किया गया था।