अब एशिया का सबसे बड़ा 10,000 क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर (Convention Centre) बनाएगा आय डी ए (IDA)

pallavi_sharma
Updated on:

इंदौर सुपर कॉरिडार की स्कीम-172 पर नया कन्वेंशन सेंटर (Convention Centre) आकार लेने जा रहा है. विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक ने कन्वेंशन सेंटर प्रोजेक्ट हरी झंडी दे दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के मुताबिक 10 हजार की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर तैयार किया जाएगा. आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर के लिए पांच से छह जगहों का निरीक्षण किया गया था. स्कीम नंबर 172 की 17 में से दस हेक्टेयर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर बनेगा और 7 हेक्टेयर भूमि भविष्य के लिए खाली रखी जाएगी.

Also Read: इस स्कीम के तहत उज्जैन संभाग के 10 और प्रदेश के 70 रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय

कन्वेंशन सेंटर (Convention Centre) बनाने पर लगी मुहर

जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर को तैयार करने के लिए जल्द ही कंसलटेंट की नियुक्ति भी की जाएगी. बता दें कि इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दस हजार की क्षमता के कन्वेंशन सेंटर को तैयार करने की मंशा जताई थी. ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के सभागार में जगह नहीं मिलने पर प्रवासी भारतीयों ने हंगामा खड़ा कर दिया था. बैठने की क्षमता से ज्यादा लोग प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) में पहुंच गए थे.

विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया अहम् फैसला

विपक्ष ने भी मेहमानों के अपमान को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था. प्रदेश सरकार की किरकरी होते देख मुख्यमंत्री चौहान ने स्टेज से हाथ जोड़कर मेहमानों से माफी मांगी थी. उन्होंने 10 हजार की क्षमता वाले नए कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने की घोषणा की थी. आईडीए के निरीक्षण में स्कीम नंबर 172 की जमीन को कन्वेंशन सेंटर के लिए अनुकूल माना गया है. सोमवार को हुई आईडीए की बोर्ड बैठक में नए कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने पर मुहर लगी. गौरतलब है कि इंदौर की पहचान मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के तौर पर होती है.

Also Read: IMD Alert: इन 10 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट