इंदौर बावड़ी हादसे में निगमायुक्त और झोनल अधिकारी पर भी हो प्रकरण दर्ज: आम आदमी पार्टी

mukti_gupta
Published on:

आम आदमी पार्टी ने इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे पर सरकार द्वारा की गई फौरी कारवाही की निंदा की हे तथा मांग की हे कि इस घटना की जिम्मेदार निगमायुक्त,झोनल अधिकारी और अन्य निगम अधिकारियों को बर्खास्त कर इन पर भी गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए तथा लोक सेवक द्वारा कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही का भी प्रकरण दर्ज किया जाए. भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक को निलंबन के बजाय बर्खास्त किया जाना चाहिए,महापौर की कारवाही बड़े लोगो को बचाने की प्रतीत होती हे.

आप प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने कहा कि निगम कर्मचारी द्वारा यह बयान देना की राजनैतिक दबाव में हम कारवाही नही कर पाए भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हे,जिस प्रभावशील नेता ने यह राजनैतिक दबाव बनाया हे उस पर भी शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण किया जाए. इंदौर प्रशासन, नगर निगम के पास आपदा नियत्रण की कोई पर्याप्त सुविधा न होना शहर के तमगे पर सवालिया निशान लगाता है ,अगर सेना के जवानों ने अदम्य साहस और जिम्मेदारी से कार्य नही किया होता तो स्थिति बहुत विकट होती.

Also Read : MP: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, पूर्व सांसद मकन सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

कल आप कार्यकर्ता पूरे दिन घटना स्थल और अस्पताल पर रहकर सहयोग के लिए तत्पर रहे,तथा आगामी दिनों में आप न्याय के लिए विधिक प्रकरण दर्ज करवाने और पीड़ितों को इंसाफ दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध हे.