शहर की सुरक्षा में एक कैमरा आपका भी, अपराधों पर कसे लगाम : D.I.G कपूरिया

Rishabh
Published on:

शहर की सुरक्षा में एक कैमरा आपका भी, अपराधों पर कसे लगाम : D.I.G कपूरिया

इन्दौर दिनांक 05 अप्रेल 2021- शहर वासियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में शहर में स्थित सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सभी सीसीटीवी कैमरों का एक केन्द्रीय डेटाबेस उपलब्ध हो और पुलिस जरूरत पड़ने पर उस पर त्वरित कार्यवाही कर सके इसी को ध्यान में रखते हुए एक योजना पर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत ही ‘‘कैम्प-काॅप’’ नामक एक ऑनलाईन फार्म बनाया गया है। इन्दौर पुलिस के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरूआत आज दिनांक 05.04.21 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में की गयी।

उक्त प्रोजेक्ट के बारें में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 श्री प्रशांत चैबे ने बताया कि, कैम्प काॅप के माध्यम से शहर में सारे शासकीय सीसीटीवी कैमरों के साथ निजी घर, दुकान व संस्थान में बाहर रोड़ साईड लगे नागरिकों के कैमरों को उनकी सहमति लेकर जोड़ने की योजना है। इसके लिये उक्त कैमरों वालों से एक लिंक फार्म को भरवाया जावेगा,

जिसमें कुछ आवश्यक जानकारी आदि ली जावेगी, इसके प्रथम चरण में सभी का डाॅटा इकट्ठा किया जावेगा तथा द्वितिय चरण में सभी की मैपिंग की जावेगी। इस योजना के तृतीय चरण में शहर की सभी रोड़, रिंग रोड़, काॅलोनी की मुख्य व साईड की सड़कें आदि सभी रोड़ों व गलियों के सीसीटीवी कैमरों का एक नाका प्लान तैयार किया जावेगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि शहर का कोई भी क्षेत्र कैमरा विहिन न हो। जिससे भविष्य में इन सभी का एक केन्द्रीय डेटाबेस तैयार किया जा सके। भविष्य में उक्त सभी सीसीटीवी कैमरों की जानकारी के आधार पर इन सभी को पुलिस के कंट्रोल में जोड़ने की योजना है, जिससे शहर में होने वाले किसी भी अपराधिक घटना पर पुलिस नागरिकों की मदद लेकर त्वरित कार्यवाही कर सकेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा आमजन से अनुरोध करती है कि, शहर हित में ‘‘एक कैमरा मेरा भी शहर की सुरक्षा मे’’ं के ध्येय को रखते हुए सभी एक कैमरा रोड़ साईड भी लगाये तथा इस योजना से जुड़कर, अपना अभिन्न योगदान दें, जिससे शहर में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। शहर हित में आपका ये प्रयास इन्दौर को स्वच्छता में नबंर वन के साथ सुरक्षा में भी नबंर वन बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।