30 सितंबर को होगा दिग्विजय की नर्मदा परिक्रमा पर आधारित पुस्तक का विमोचन

Share on:

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह द्वारा वर्ष 2017-18 में की गई नर्मदा जी की पैदल परिक्रमा पर आधारित पुस्तक “नर्मदा के पथिक” का विमोचन दिनांक 30 सितंबर 2021 को भोपाल में होगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर के मानसरोवर ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया है।

“नर्मदा के पथिक” पुस्तक श्री दिग्विजय सिंह के निज सचिव एवं यात्रा में 6 माह तक उनके सहयात्री रहे श्री ओपी शर्मा द्वारा लिखी गई है जो 410 पृष्ठों की है। लगभग 3 हज़ार किलोमीटर की इस वृहद् यात्रा वृत्तांत में नर्मदा किनारे की लोक-संस्कृति की अद्भुत झाँकी प्रस्तुत की गई है जिसमें नर्मदा तीरे रहने वाले लोगों के खान-पान, बोली-बानी, रहन-सहन, धर्म-अध्यात्म, पेड़-पौधे आदि का वास्तविक विश्लेषण किया गया है।

लेखक ने इस किताब में नर्मदा किनारे का ऐसा सजीव चित्रण किया है कि इसको पढ़ते हुए पाठक स्वयं भी नर्मदा की कठिन परिक्रमा मानसिक रूप से कर लेता है। छह माह और दस दिन में संपन्न, दुर्गम पथ से की गई परिक्रमा पर लिखी गई यह किताब एक साक्षी दस्तावेज़ है जिसकी प्रस्तावना स्वयं श्री दिग्विजय सिंह तथा भूमिका उनकी पत्नी श्रीमती अमृता राय ने लिखी है। किताब नर्मदा किनारे के लोगों के जीवन, आर्थिक और सामाजिक हालातों और उनकी जरूरतों के साथ ही नर्मदा की पीड़ा भी बयां करती है।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती, मध्यप्रदेश से जुड़े केंद्र सरकार के सभी केंद्रीय मंत्रीगण, सभी सांसदों और सभी विधायकों व राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया है। पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में विशेष तौर से भारतीय जनता पार्टी सहित मध्यप्रदेश के सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारी गण और परिक्रमा में दिग्विजय सिंह के सहयात्री रहे सभी परिक्रमावासियों को भी आमंत्रित किया गया है।