लोकसभा चुनाव 2024 के संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक राष्ट्र, एक चुनाव का वादा किया था। देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव लागू होगा? एनडीए के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार कहा था कि उनके तीसरे कार्यकाल में कुछ बड़े फैसले लिए जाएंगे। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (ONOE) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दौरान ही लागू किया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर एनडीए सरकार के इसी कार्यकाल में निश्चित रूप से वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होगा। इस मामले में मोदी सरकार को भरोसा है कि पार्टी लाइन से अलग समर्थन मिलेगा और सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर एकजुटता पूरे कार्यकाल के दौरान बनी रहेगी। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वन नेशन, वन इलेक्शन लाने का वादा किया था।