बर्थडे के दिन हुई 16 साल के छात्र की मौत, परिवार ने शव के साथ काटा केक

bhawna_ghamasan
Published on:

तेलांगाना: हैदराबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां एक 16 साल के छात्र सचिन की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। दिल को झांझोड़ देने वाली बात यह है कि जिस दिन छात्र की मौत हुई उसी दिन उसका बर्थडे था। सचिन ने अपने घर में बड़ा कार्यक्रम रखा था और वह जन्मदिन मनाने की तैयारियों में लगा था। चारों ओर घर में खुशी का माहौल था। यह खुशी का माहौल ऐसे मातम में बदल जाएगा इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

बर्थडे से पहले हार्ट अटैक से लड़के की मौत.

बता दे सचिन असीफाबाद मंडल के बाबापुर गांव का रहने वाला था। वह अपने जन्मदिन को लेकर काफी खुश था उसने एक दिन पहले से खरीदारी करना शुरू कर दिया था। वह खरीदारी के लिए असीफाबाद गया हुआ था। बाजार में अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा और वह गिर पड़ा। तबियत बिगड़ने पर उसने इस बात की जानकारी अपने माता पिता को दी। जिसके बाद उसे जल्दबाजी में पास के अस्पताल ले जाया गया। फिर बेहतर इलाज के लिए उसे मनचेरियल अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे दिल का दौरा पड़ा और डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

सचिन की मौत की खबर मिलने के बाद उसके दोस्तों, परिवार वालों, और रिश्तेदारों को जैसे सदमा सा लग गया। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा की जो सचिन अपने बर्थडे के लिए इतना उत्साहित था वह अब इस दुनिया में नहीं रहा। इस घटना से पहले परिवार ने बेटे के चेहरे पर अपने बर्थडे की खुशी देखी थी। वो किस तरह खुश और उत्साहित था परिवार वाले यह नहीं भूल पा रहे।

उसकी खुशी को देखते हुए परिवार ने फैसला लिया कि वह बेटे के अंतिम संस्कार से पहले उसके शव के साथ बर्थडे मनाएंगे इसके बाद घरवालों ने तैयारियां की माता पिता और अन्य रिश्तेदारों ने उसका हाथ पकड़कर केक काटा। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई और सभी ने लड़खड़ाते जुबान से सचिन को हैप्पी बर्थडे टू यू कहा और इसी के बाद उन्होंने बेटे का अंतिम संस्कार किया।