रिटायर्ड आइएएस सत्यप्रकाश का निधन

Akanksha
Published on:
IAS satyprakash

भोपाल: सेवानिवृत्त आइएएस सत्यप्रकाश का आज सुबह भोपालल में निधन हो गया। वे 69 वर्ष के थे। मप्र कॉडर के वर्ष 1977 बैच के आइएएस अधिकारी स्व. सत्यप्रकाश कई जिलों में कलेक्टर, भोपाल संभागायुक्त रहे। वे 31 जुलाई 2011 को अपर मुख्य सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सत्यप्रकाश पर्यावरणप्रेमी भी थेे। सेवानिवृत्ति के बाद वे ग्रीन प्लेनेट बायसिकल राइडर्स एसोसिएशन से जुड़े। उन्होंने सायकल रैली आयोजित कर लोगों को ईंधन की बचत, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।