तमिलनाडु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे यह पता चला है की छात्राओं को सीनियर्स के साथ यौन संबंध बनाने का खुद प्रोफेसर देती थीं लालच। आपको बता दें की यह मामला तमिल नाडु के एक कॉलेज का है। ऐसे तो शिक्षक को भगवान का रूप माना जाता है, लेकिन तमिल नाडु की इस शिक्षक ने सबको शर्मसार कर दिया है। यह मामला सामने आने के बाद अब महिला को अदालत ने 2.45 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा सुना दी है। आपको बता दें की महिला के इस करतूत का पता तब चला जब टेलीफोन पर उसके बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गया।
— Advertisement —