रॉयल एनफील्ड ने शुरू किया एक नया बिजनेस, अब सस्ती बाइक लेने का सपना होगा साकार

Suruchi
Published on:

टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर रॉयल एनफील्ड ने जानकारी दी है कि उसने रीओन नाम से एक नया बिजनेस शुरू किया है। इसी के साथ रॉयल एनफील्ड कंपनी ने प्री-ओन्ड बाइक सेगमेंट में कदम रख दिया है। प्री-ओन्ड यानि यूज्ड बाइक वाले इस नए काम की देख रेख करेंगे। ये कंपनी मौजूदा और संभावित ग्राहकों को, अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने या बेचने और अपनी बाइक्स का आदान-प्रदान करने या एक नई बाइक में अपग्रेड करने को आसान और सक्षम बनायेगी।

रॉयल एनफील्ड का कहना है कि ग्राहक एक्सचेंज के लिए कोई भी पुरानी मोटरसाइकिल ला सकते है और सही प्राइस भी पा सकते है। रीओन उन लोगों के लिए सही कीमत या टेंशन फ्री डॉक्यूमेंटेशन प्रदान करेगा, जो प्री-ओन्ड वाली रॉयल एनफील्ड को बेचना या खरीदना चाहते है। यहाँ कोई भी अपनी किसी भी ब्रांड की मोटरसाइकिल को एक्सचेंज कर सकता है और रॉयल एनफील्ड में अपग्रेड भी करवा सकता है।

रॉयल एनफील्ड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में है। कंपनी निरंतर उत्पादन में सबसे पुराना वैश्विक मोटरसाइकिल ब्रांड है और भारत में चेन्नई में विनिर्माण संयंत्र संचालित करता है। नई प्री-ओन्ड रॉयल एनफील्ड कंपनी रीओन के आउटलेट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई में मौजूद होंगे। ग्राहकों के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट भी होगी।