हाल ही में इस नई सीरीज के 2 स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro लॉन्च हुए हैं.

इस सीरीज की सबसे बड़ी खूबी इसका चिपसेट है, जिनमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट की सपोर्ट दी गई है.

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, कई स्टोरेज ऑप्शन और कलर वेरिएंट्स मिलेंगे.

इन स्मार्टफोन में 6.78 इंच 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, इनमें 2800x1260p रिजॉल्यूशन, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलेंगे.

परफॉर्मेंस के मामले में ये फोन शानदार रहने वाले हैं, इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिसपेट की सपोर्ट मिलेगी, ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4 OS पर चलते हैं.

Vivo X100 में 5,000mAh, जबकि X100 Pro में 5,400mAh की बैटरी मिलेगी।

फिलहाल ये स्मार्टफोन चाइनीज मार्केट में लॉन्च हुए हैं, Vivo X100 की कीमत 3,999 युआन करीब 45,675 रुपए  है.

Vivo X100 सीरीज में Vivo X100 के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 5,099 युआन यानी लगभग 58,239 रुपए  है, ये दोनों स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में अगले साल लॉन्च हो सकते हैं.