दंदरौआ मंदिर एक हिन्दू मंदिर है, जो कि  मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले, मेहगांव तहसील में स्थित है।

ये मंदिर  ग्वालियर से लगभग 70 किलोमीटर दूर है, मंदिर पूरी तरह से भगवान हनुमान जी को समर्पित है।

ये मंदिर दंदरौआ सरकार और डाॅक्टर हनुमान जी के नाम से जाना जाता है।

ऐसी मान्यता है कि डाॅक्टर हनुमान उनके सभी असाध्य रोगों का पक्का इलाज करते हैं।

इस मंदिर की एक विशेषता यह है कि भगवान हनुमान जी की मूर्ति नृत्य की मुद्रा में है, जो कि भारत के किसी भी मंदिर में नहीं है।

इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को भण्डारा होता है और प्रत्येक शनिवार को मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों भक्त हिस्सा लेते है।

दंदरौआ मंदिर के महंत परम श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास महाराज जी के अनुसार प्रभु डॉक्टर हनुमान जी की मूर्ति 500 वर्ष पुरानी है और यह दिव्य मूर्ति एक तालाब में मिली थी।

भगवान हनुमान जी के दर्शन के लिए देश विदेश से हजारों भक्त आते है।