वास्तु शास्त्र में घर में आईना लगाना वैसे तो शुभ होता है, लेकिन टूटा या खराब आईना अशुभ फल देने वाला होता है।

ऐसे आइने को घर में रखने से पॉजिटिव वाइब्रेशन कम होती जाती है और निगेटिव वाइब्रेशन कम हो जाती है.

टूटे हुए आइने पर पड़ने वाली रोशनी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है जिसका सीधा असर घर के सदस्यों पर भी पड़ता है।

आइने को टूटने पर घर के बाहर फेंक देना चाहिए, जब कोई आईना अचानक टूट जाता है तो इसका मतलब है कि घर पर आई कोई बड़ी मुसीबत इस आइने पर टल गई है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण, पश्चिम दिशा की दिवार पर आईना नहीं लगाना चाहिए।

अगर आपके घर या ऑफिस की इन दिशाओं में मिरर लगा है तो उसे तुरंत वहां से हटा दे क्योंकि यह अशुभ होता है।

बेड के ठीक सामने आईना या शीशा नहीं लगाना चाहिए, अगर बेड के ठीक सामने आईना लगा होगा तो सबसे पहले सुबह उठने पर आपको वही दिखेगा जो कि अशुभ है।

कहते हैं सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथलियों में भगवान का स्मरण करना चाहिए, इसलिए बेड के सामने आईना न लगाएं।