चेहरे पर गुलाब जल लगाने के कई फायदे हैं, ये स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ पोषण भी देता है।

गुलाब जल में मौजूद गुण स्किन के दाग-धब्बे और झुर्रियोंं की समस्या को कम करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं की गुलाब जल में कुछ चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाना हानिकारक हो सकता है।

हर किसी को खूबसूरत चेहरे की चाहत होती है, इसके लोग न जाने कई तरीके आजमाते हैं।

चेहरे को निखारने के लिए अक्सर लोग चेहरे पर गुलाब जल अप्लाई करते हैं, जिससे सनटैन, झुर्रियां आदि कम होती है।

इसमें मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण चेहरे को हाइड्रेटेड रखते हैं, जिससे त्वचा खिली खिली नजर आती है।

औषधीय गुणों से भरपूर गुलाब जल चेहरे की गंदगी साफ करने से लेकर उसे प्रोटेक्ट करने और चेहरे में निखार लाने तक का काम करता है.

बेशक सिरका चेहरे के दाग धब्बों से निजात दिलाता है, लेकिन गुलाब जल के साथ मिलाकर इसका प्रयोग आपके चेहरे के लिए घातक हो सकता है।