दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां का रहस्य ज्यादातर लोग नहीं समझ सकते हैं.

ऐसा ही एक गांव मेक्सिको में है, जहां इस गांव में बच्चे पैदा तो ठीक होते हैं, लेकिन जन्म के कुछ ही दिनों बाद उनकी आंखों की रोशनी चली जाती है.

यहां इंसान से लेकर जानवरों तक के बच्चे अंधे हो जाते हैं.

इसे अंधों का गांव भी कहा जाता है, इस विचित्र बात के कारण ये गांव मशहूर हो गया है.

ये दुनिया का एकमात्र गांव हैं, जहां सिर्फ और सिर्फ अंधे रहते हैं, इस गांव में जेपोटेक जनजाति के लोग रहते हैं.

गांव में रहने वाले अपने अंधेपन का कारण यहां मौजूद एक पेड़ को मानते हैं, लोगों का मानना है कि गांव में एक श्रापित पेड़ है.

ये पेड़ कई सालों से इस गांव में मौजूद है, लोग इस पेड़ को ही फैले श्राप का कारण मानते हैं.

वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां एक जहरीली मक्खी भारी संख्या में पाई जाती है, ये मक्खी ही लोगों को काटती है और इसके साथ ही वो अंधे हो जाते हैं.