Sonata Software Ltd ने बोनस शेयर का एलान कर दिया है,  एक पर एक बोनस शेयर मिलेगा.

अगर आपके पास 100 शेयर है तो एक्स डेट के बाद इतनी संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी,  इसके लिए आपको एक भी अतिरिक्त रुपया खर्च नहीं करना होगा.

अब कंपनी एक पर एक बोनस शेयर दे रही है, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी-64.67 फीसदी है, तीन तिमाही से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड, आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी है, कंपनी की मार्केट कैप 15000 करोड़ रुपए है.

एक हफ्ते में शेयर 1 फीसदी गिरा है, तीन महीने में शेयर 3 फीसदी बढ़ा है और एक साल में शेयर ने 115 फीसदी का रिटर्न दिया है, तीन साल में शेयर ने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.

अगस्त 2023 में के आर चोकसी की रिपोर्ट में शेयर को खरीदने की सलाह दी गई थी,  शेयर पर 1148 रुपये का लक्ष्य दिया गया.

कंपनी का शेयर सोमवार को 3 फीसदी गिरकर 1077 रुपए के भाव पर बंद हुआ.

मार्च 2023 के मुकाबले जून 2023 में हिस्सेदारी 1.83 फीसदी से बढ़कर 1.94 फीसदी हो गई है