नवरात्रि मां दुर्गा की श्रद्धा-अराधना का पर्व है, इन 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व का हर एक दिन खास होता है।

महिलाओं की कोशिश होती है हर दिन अलग नजर आने की, लेकिन समझ ही नहीं आता कि क्या पहनना चाहिए।

अगर आप नवरात्रि के मौके पर अपना कुछ अलग लुक पहनना चाहती है, जिससे हर किसी की नजरें बस आप पर ही आकर टिक जाए.

साड़ी का ऑप्शन तो एवरग्रीन है, लेकिन साड़ी में दूसरों से अलग दिखना है, तो आपको ड्रेपिंग का कोई और स्टाइल ट्राई करना होगा।

नवरात्रों के दौरान होने वाले गरबा में पार्टिसिपेट करने वाली हैं, तो लहंगा अलग कलर का, लहंगे के कलर के साथ जंचता हुआ ब्लाउज़ और साथ में बनारसी दुपट्टा।

इस लुक के लिए आपको बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं करनी होगी, बस एक मल्टीकलर स्कर्ट खरीदें और उसे क्रॉप टॉप, टी-शर्ट या ब्रॉलेट के साथ टीमअप करें।

इस मौके पर कंफर्टेबल लुक के लिए आप धोती पैंट्स को शॉर्ट कुर्ती के साथ पेयर कर सकती हैं।

कुछ इस तरह की कुर्ती को धोती पैंट के साथ पहनेंगी, तो हर कोई हो जाएगा आपके लुक का कायल।