अक्सर पेट के दाहिने तरफ तेज दर्द होने की समस्या होती है, जिसे समय रहते समझ कर इलाज शुरू करवाना बेहद महत्वपूर्ण है।

यह समझने से पहले की पेट के दाहिनी ओर दर्द क्यों होता है, यह जानना महत्वपूर्ण है कि उस क्षेत्र में शरीर के कौन से अंग हैं।

पेट के दाहिनी ओर लोगों को अक्सर दर्द का अनुभव होता है, आमदौर पर ये दर्द अपच, गैस की वजह से हो सकता है।

लेकिन आपके दाहिनी ओर का पेट दर्द केवल इन्हीं समस्याओं तक सीमित नहीं है, ये कई अन्य गंभीर समस्याओं की वजह से भी हो सकता है।

इन कारणों से होता है पेट के दाहिने भाग में दर्द

1. गैस - पेट के दाहिने और दर्द होने का एक सबसे सामान्य कारण इंटेस्टाइन में बनने वाला गैस होता है।

2. इनडाइजेशन- ये आपके शरीर में छाती में जलन, पेट में भारीपन, डकार गैस और जी मचलने जैसे लक्षण लेकर आता है।

3. अपेंडिसाइटिस- अपेंडिसाइटिस अपेंडिक्स में होने वाले सूजन को कहते हैं, जिसकी वजह से डाइजेस्टिव सिस्टम ब्लॉक हो जाता है, वहीं दर्द धीरे-धीरे पेट के दाहिने हिस्से में होना शुरू हो जाता है।

4. किडनी इन्फेक्शन- किडनी इन्फेक्शन को पायलोनेफ्राइटिस भी कहते हैं, ये एक प्रकार का यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन है, जो ब्लैडर से ट्रैवल करते हुए किडनी तक पहुंच जाता है।