कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और इन हसीन वादियों में रहने वाले लोग दुनिया के खबसूरत लोगों की लिस्ट में शामिल है.

कश्मीर की लड़कियां हो या महिला उनकी खूबसूरती के चर्चे आपको अक्सर फिल्म और किताबों में मिलते हैं.

इन लोगों के बारे में सुनकर अक्सर मन में एक सवाल आता है कि आखिर ये स्किन पर लगाती हैं या क्या खाती हैं जो इतनी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं.

प्रेग्नेंसी का बाद भी कश्मीरी महिलाओं की खूबसूरती कम नहीं होती है बल्कि पहले से ज्यादा वह निखर जाती हैं.

कश्मीरी महिला प्रेग्नेंसी के बाद एक खास तरह की पानी का यूज करती हैं, जिसकी वजह से वह पहले से ज्यादा फिट और खूबसूरत दिखती हैं,

यह एक खास तरह का पानी होता है, जिसमें कई तरह की जड़ी- बूटियां,  पत्तियों, जंगली फल और जड़ों होती हैं.

इन सभी को बर्तन में रखकर 2 घंटे तक उबाला जाता है, यह जड़ी बूटियां कश्मीर के अलग-अलग जगहों से लाई जाती हैं.

लोसेह आब के पानी में डाले जाने वाले जड़ी-बूटी, जैसे - गेंदा फूल, कंफ्री, तेज पत्ता, मुलेठी, कुरुमा, दुदल, हंसराज, कासनी,बनफशा, जुजुबे फल, चीनी खजूर