हर कोई जानता है कि दिन में कुल 24 घंटे होते हैं, सब को सुबह उठकर सूरज को देखने की आदत होती है.

सुबह के बाद दोपहर, दोपहर के बाद सूर्य अस्त होने के साथ शाम और फिर रात, ये प्रक्रिया हर रोज होती है.

अगर सूर्य कभी डूबे ही ना तो? इससे ना सिर्फ दिनचर्या गड़बड़ा जाएगी बल्कि पूरी लाइफस्टाइल ही बिगड़ जाएगी.

ये हैरान कर देने वाली सच्चाई है दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां सूर्य 70 दिनों तक नहीं डूबता.

इन जगहों पर 24 घंटे धूप की रोशनी बरकारार रहती है, धरती पर ऐसी 6 जगहें है.

1. नार्वे - नार्वे को लैंड ऑफ मिडनाइट सन के नाम से भी जाना जाता है, इस जगह पर मई के महीने से जुलाई के आखिरी तक 76 दिनों तक सूर्य कभी अस्त नहीं होता है.

2. आइसलैंड  यूरोप का ब्रिटेन के बाद ग्रेस ब्रिटेन सबसे बड़ा द्वीप है, इस देश में एक भी मच्छर नहीं है, गर्मियों के समय में आइसलैंड में रात होती है, वहीं जून के महीने में वहां पर सूर्य कभी अस्त नहीं होता है.

3. कनाडा - नुनावत कनाडा में करीब दो महीने लगातार सूरज चमकता रहता है, सर्दियों के दौरान पूरा एक महिना यानि की 30 दिनों तक अंधेरा छाया रहता है.

4. अलास्का - मई के आखिरी से लेकर जुलाई के आखिर तक यहां पर सूरज कभी अस्त नहीं होता, लेकिन नवंबर के महीने की शुरुआत से 30 दिनों तक यहां सूरज नहीं उगता, इसे पोलर नाईट के नाम से भी जाना जाता है.

5. स्वीडन - यहां पर मई महीने के शुरुआत से अगस्त के आखिर तक, स्वीडन में आधी रात में सूरज डूब जाता है और 4 बजे के आसपास उगता है, यहां 6 महीने लगातार धूप रहती है.

6. फिनलैंड - लैंड ऑफ लेक एंड आइलैंड के नाम से जाना जाने वाले फिनलैंड के ज्यादातर हिस्सों में गर्मियों के समय लगभग 73 दिनों तक तेज धूप रहती है.