लोगों में ये भ्रम फैला हुआ है, की बीयर पीने से किडनी में मौजूद पथरी बाहर निकल जाती है, या फिर जो लोग बीयर पीते हैं उन्हें किडनी में स्टोन की समस्या नहीं होती है,

हाल ही एक हेल्थ कंपनी की ओर से किडनी स्टोन को लेकर एक सर्वे सामने आया था.

इस सर्वे में करीब 1000 लोग शामिल हुए जिसमें 50 फीसदी ऐसे लोग थे जिनका बीते 6 महीने से पथरी का इलाज चल रहा था.

भारत में अधिकतर लोगों का मानना है कि किसी को पथरी की समस्या है तो वो बीयर पीकर इसका इलाज कर सकता है.

कुछ रिसर्च में सामने आया है कि बीयर से 41% तक पथरी की संभावना कम हो जाती है क्योंकि बीयर पीने से अधिक पेशाब आती  है.

इससे किडनी पर दबाव पड़ता है और यूरीन के साथ पथरी टूकड़ों में टूट कर बाहर आ जाती है, ऐसे में नियमित मात्रा में इसका सेवन करने से छोटी साइज का स्टोन निकालने के लिए फायदेमंद होता है.

शराब का अधिक सेवन किडनी डैमेज, किडनी फेलियर, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, कमजोर इम्यून सिस्टम, मेंटल हेल्थ आदि गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है

पथरी या किडनी स्टोन होने पर ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है.