इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्ट्रीट डॉग को डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। युवक ने स्ट्रीट डॉग को डंडे से तबतक पीटा जबतक उसकी जान नहीं गई। इस पूरी घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक स्ट्रीट डॉग को डंडे से पीटता साफ़ दिख रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
दरअसल, मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां जीवन की फेल कॉलोनी में रहने वाले बदमाश जॉनी ने स्ट्रीट डॉग की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। डॉग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी डॉग के पीछे-पीछे भाग रहा है। कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन वह नहीं मान रहा।
युवक ने स्ट्रीट डॉग की जान लेने के बाद ही पीटना बंद किया। वायरल वीडियो के आधार पर पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था ने आरोपी युवक की पहचान कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।
परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था की शिकायत पर आरोपी जॉनी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्ट्रीट डॉग के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।