भारतीय भोजन में सभी पकवान के साथ दही का एक आइटम जरूर होता है.

चाहे वो बूंदी का रायता हो, दही बड़ा हो, छाछ हो, या फिर नमक मिला हुआ सिंपल दही.

दही को भोजन में शामिल करने का सिर्फ यही मकसद होता है, कि इसके सेवन से आपका पाचन एकदम सही रहता है.

दही पेट को एकदम शांत, ठंडा और सही रखता है, उसी तरह ये स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

स्किन केयर में दही का इस्तेमाल इसलिए फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें त्वचा में नमी की कमी दूर होती है

स्किन केयर में दही का इस्तेमाल इसलिए फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें त्वचा में नमी की कमी दूर होती है

दही के साथ कुछ चीजों को मिलाकर आप फेस पर लगा सकते हैं, इससे आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में एकदम चमकती हुई हो जाएगी.

इस पैक को लगाने से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो दिखाई देने लगेगा और आपकी स्किन चमकने लगेगी, बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।