काले, घने और लंबे बालों की चाहत कौन नहीं करता है, इसको पूरा करने के लिए वो महंगे और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं.

ऐसे में अगर आप चाहें तो कम पैसों और नेचुरल चीजों से भी बालों की देखभाल कर सकते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर शिकाकाई शैंपू बनाने की विधि लेकर आए हैं.

शिकाकाई को पुराने समय से ही बालों की देखभाल में शामिल किया जाता रहा है.

शिकाकाई शैंपू बनाने के लिए आप सबसे पहले एक मिक्सर जार लेें, फिर आप इसमें 250 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम मेथी दाना और 100 ग्राम रीठा डालें.

इसके साथ ही आप इसमें 50 ग्राम सूखा आंवला, 10 से 15 सूखे करी पत्ते और 10-15 सूखी नीम की पत्तियां डालें, फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें.

इसके बाद आप इसको बालों में अच्छी तरह से अप्लाई कर लें, फिर आप इसको कम से कम 10 से 15 मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें.

इसके बाद आप साधारण पानी से बालों को धोकर साफ कर लें, अगर आप इस शैंपू को हफ्ते 1 बार आजमाते हैं तो बालों की हर एक समस्या दूर होती है.