होंडा कंपनी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी न्यू फोर व्हीलर Honda Elevate लॉन्च कर रही है.

नई एसयूवी सिंगल 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी, होंडा ने एलिवेट को हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश नहीं किया है.

होंडा एलिवेट का फ्रंट फेशिया बॉक्सी डिजाइन को बनाए रखता है, इसके साइड प्रोफाइल में व्हील आर्च और बॉडी क्लैडिंग मिलती है.

नई होंडा एसयूवी में बहुत से फीचर्स मिलने वाली है, इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगी.

बाजार में यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी.

मॉडल लाइनअप में चार वेरिएंट होने की उम्मीद है, जिनकी कीमतें 11 लाख रुपए से 22 लाख रुपए तक बताई जा रही हैं.

यह जानकारी कंपनी की डीलर मीटिंग में सामने आई है, जहां होंडा ने एसयूवी की अस्थायी कीमत और लॉन्च टाइम का खुलासा किया है.

कंपनी की योजना अगले तीन सालों के भीतर सीधे इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की है, सितम्बर तक कंपनी एलिवेट की कीमतों का ऐलान कर सकती है.