हीरो ने पेश किए 3 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में देंगे 85 किमी का माइलेज, जानिए कीमत

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। भारत में इस समय इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन लॉन्च हो गए हैं। जहां बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत के बीच अब लोगों के लिए यह एक वरदान के रूप में साबित हो रहे हैं, लेकिन हीरो कंपनी ने अब शानदार और बेहतरीन इलेक्ट्रिक तीन सबसे सस्ते स्कूटर्स पेश किए हैं। इन स्कूटर की कीमत बहुत कम होने के साथ ही माइलेज के मामले में भी काफी दमदार है।

इस समय देखा जाए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। अधिकतर पॉपुलर स्कूटर्स ऐसे भी हैं जिनकी कीमत 1 लाख रुपए से अधिक है, लेकिन हीरो कंपनी ने अब तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश किए हैं। हीरो कंपनी के यह स्कूटर्स काफी कम बजट में मिल रहे हैं। अगर इइनकी कीमत की बात करें तो 59000 रुपए से शुरू होती है। वहीं यह स्कूटर्स फूल चार्ज करने पर 85 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Hero Eddy स्कूटर

इसमें हम सबसे पहले बात करते हैं, हीरो कंपनी की Hero Eddy स्कूटर की। इस स्कूटर की कीमत 72 हज़ार रुपए हैं जिसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहे हैं। इसके साथ ही इसमें फाइंड माय बाइक का फीचर्स भी मिल रहा है। इसके अलावा स्कूटर की पार्किंग लोकेशन का भी पता लग सकता है। इसमें एक रिवर्स मोड भी दिया गया है जिसे आप आसानी से आगे पीछे कर सकते हैं। इसके अलावा चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट और क्रूज कंट्रोल की सुविधा दी जा रही है। अगर इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। वही एक बार फुल चार्ज करने पर 85 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Also Read – अब आर्थिक कमजोर वर्ग को मिलेंगे फ्लैट्स, DDA के 5500 फ्लैट के लिए आज से शुरू हुए आवदेन, जानिए क़ीमत

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सी एक्स

इसके साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सी एक्स स्कूटर भी आ गया है। इसकी कीमत 67 हज़ार रुपए हैं ।वही इसमें पोर्टेबल बैटरी दी गई है जिसे आप अपने घर या ऑफिस में भी चार्ज कर सकते हैं ।इसके अलावा इसमें फीचर्स की बात करें तो कई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। साथी एलइडी हेडलैंप ,रिमोट लॉक और एंटी थेफ्ट अलार्म दिया जा रहा है ।अगर इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। इसे आप फुल चार्ज करेंगे तो 82 किलोमीटर तक की रेंज देगी। वहीं इसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का वक्त ही लगता है।

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलेक्स

इसके अलावा हीरो कंपनी ने इलेक्ट्रिक फ्लैश एलेक्स निकाली है। इस स्कूटर की कीमत 59 हज़ार रुपए है। यह कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर माना गया है ।इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसे फुल चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वही इसमें आपको दो कलर मिल जाएंगे जिसमें रेड और वाइट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें पोर्टेबल बैटरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मैन क्लस्टर दिए गए हैं। इसे चार्जिंग करने के लिए आपको एसयूवी पोर्ट और एलॉय व्हील दी गई है। वही इसे भी चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का वक्त लग सकता है।