भारत के घूमने-फिरने के शौकीन लोगों की बात करें तो उनका फेवरेट डेस्टिनेशंस प्लेस गोवा या मसूरी होगा लेकिन जब हनीमून की बात आती है.

तब यह जगह बदलकर मालदीव हो जाती है, मौजूदा दौर में ज्यादातर कपल्स हनीमून के लिए मालदीव का रुख कर रहे हैं.

मालदीव का ज्यादातर हिस्सा पानी के ऊपर है, अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो मालदीव की कुछ खास बातें जरूर जान लें.

यहां की खूबसूरत वादियों को देखने का सपना सभी बैचलर देखते हैं, दोस्तों के साथ छुट्टियां मानने के लिए भी ये बेहद शानदार प्लेस है.

मालदीव की कमाई का एक बड़ा हिस्सा टूरिज्म से आता है, यहां हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

अगर आप खुद की गिनती स्कूबा डाइविंग के दीवानों में करते हैं तो मलदीव में आपको गजब का तजुर्बा मिलेगा.

इतना ही नहीं पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2021 में 1.3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने मालदीव का रूख किया था.

यह छोटा-सा मुल्क चारों तरफ से हिंद महासागर से घिरा हुआ है, मालदीव का करीब 1 फीसदी हिस्सा ही जमीन पर है, वहीं 99 फीसदी हिस्सा समंदर पर तैर रहा है.