दूध एक संपूर्ण आहार है जोकि विटामिन ए और बी और लैक्टिक एसिड के गुणों से भरपूर होता है, इसलिए दूध आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए फायदेमंद होता है.

ऐसे में आज हम आपके लिए दूध फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं, दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड फेस के पोर्सिस को क्लीन करने में मदद करता है जिससे एक्ने या पिंपल्स की समस्या दूर होती है.

इसके इस्तेमाल से बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करने में मदद मिलती है, वहीं दूध त्वचा से इंफ्लेमेशन को दूर करके फेस को नेचुरल ग्लो प्रदान करता हैं.

दूध फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें, फिर आप इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध और 4 से 5 बूंदे गुलाब जल डालें.

इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें, अब आपका दूध फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है.

दूध फेस पैक को लगाने से पहले आप चेहरे को धोकर पोंछ लें, फिर आप तैयार पैक को उंगलियों या कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगा लें.

इसके बाद आप इसको रातभर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, फिर आप अगली सुबह चेहरे को धोकर साफ कर लें.

बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में इसे दो बार जरूर ट्राय करे, इससे आपका चेहरा जादुई निखार से भर जाता है.