घुंघराले बाल देखने में बड़े ही खूबसूरत लगते हैं. मगर कई बार ऐसे बालों को स्टाइल करना बेहद चुनौतीभरा होता है.

घुंघराले बाल वाली लड़कियों की स्ट्रेट बालों की ख्ववाहिश होती है, बार-बार हीट टूल्स की मदद से बालों को स्ट्रेट करने से बाल ख़राब होने लगते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर बिना हीट टूल्स के बालों को स्ट्रेट करने के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे बनाने की विधि लेकर आए हैं.

इस हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे को कोकोनट मिल्क की मदद से तैयार किया जाता है, जो आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करते हैं.

हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे बनाने के लिए आप सबसे पहले पहले एक बाउल लें, फिर आप इसमें 1 कप नारियल का दूध और 2 चम्मच नींबू का रस डालकर मिलाएं, इसके बाद आप इसको लगभग आधे घंटे तक फ्रिज में रख दें.

फिर आप तैयार मिक्चर को मिक्सी में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें, इसके बाद आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर कर लें, अब आपका हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे बनकर तैयार हो चुका है.

हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे को लगाने से पहले अपने बालों को सादे पानी ले धो लें, फिर आप बालों को सिर्फ तौलिए से पोंछकर सुखा लें, इसके बाद आप तैयार स्प्रे को पूरे बालों में स्कैल्प और टिप्स में अच्छे से लगाएं.

फिर आप फिंगरटिप से स्कैल्प की कम से कम 5-7 मिनट तक मसाज करें, इसके बाद बालों को एक कैप से कवर करके इसको आधे घंटे तक लगाकर रखें.

फिर आप बालों को एक माइल्ड या सल्फेट फ्री शैंपू और कंडीशनर से धोकर साफ कर लेंइसके बाद आप बालों को नेचुरली सुखनाएं, फिर आप देखेंगे कि आपके बाल बहुत हद तक स्ट्रेट हो गए हैं.