बेसन में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जोकि आपकी स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है.

इसलिए पुराने समय से ही बेसन को स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है.

बेसन आपके लिप्स पर मौजूद टैनिंग को आसानी से रिमूव कर देता है, कई लोगों का ऊपर वाला लिप्स बहुत काला नजर आता है.

ऐसे में ये लिप लाइटनिंग मास्क आपके अपर लिप्स के कालेपन को दूर करने में मददगार साबित होता है.

बेसन लिप लाइटनिंग मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें, फिर आप इसमें बेसन, दूध और हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

इसके बाद तैयार लिप बाम को अपने होंठों पर अच्छी तरह से लगा लें, इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें.

इसके बाद फिर आप साधारण पानी की मदद से लिप्स को धोकर साफ कर लें.

पानी से धोने के बाद आपको  पिंक लिप्स के साथ मिलेंगे और भी ज्यादा मुलायम होंठ।