साउथ इंडियन रंग में रंगा 'रणजीत हनुमान' मंदिर परिसर

इस मौके पर मंदिर के पुजारी भी नए लुक में आए नजर

राम दरबार में भी किया गया भगवान का सुंदर श्रृंगार, मंगल गिरी से बढ़ी भव्यता

 रणजीत सरकार का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त।

2022 में रणजीत हनुमान मंदिर में सजा था हनुमंत वाड़ा

महाराष्ट्रीयन थीम पर मराठी वेशभूषा में नजर आए भक्त व भक्त मंडल के सदस्य

जन्मोत्सव के पहले रणजीत बाबा का अलग-अलग स्वरूप में किया जा चुका है श्रृंगार

सबका मन मोह रहा 'दक्षिण भारतीय शैली' पर सजा मंदिर परिसर

रणजीत सरकार की प्रभात फेरी देशभर में प्रसिद्ध है..

पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है, शाम 7 बजे होगी भगवान की आरती