होली के 5वें दिन पूरे देश में रंग पंचमी मनाया जाता है, वही इंदौर का रंगपंचमी गेर बेहद ही खास है.

इस बार यह गेर सुबह 10:00 से मुख्य मार्ग गोराकुंड चौराहे से राजवाड़ा तक आएगी.

इंदौर में गेर की परंपरा होलकर वंश के समय से ही चली आ रही है.

इसमें करीब 5 लाख से अधिक लोगों का आने का अनुमान है, मध्य प्रदेश पुलिस नशा करके आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखेगी.

 हर जरूरी जगह पर वेरिकेटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई है, साथ ही इमरजेंसी मेडिकल व्यवस्था, पानी की उपलब्धता, यातायात की व्यवस्था रखने के लिए प्रशासन को जिमेदारी दी गई है.

 पुलिस गैर में हर जगह मौजूद रहेंगे, नशा करके आने वालों पर उनकी सख्त नजर रहेगी.

 गैर के मार्ग में चारों तरफ सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है, साथ ही खतरनाक भवनों को चिन्हित कर उस पर नोटिस लगाया जाएगा.

राजबाड़ा, गोपाल मंदिर सहित अन्य प्रमुख भवन अच्छे से कवर किए जाएंगे ताकि उनकी सुंदरता बरकरार रहे.