गजब! अब बिना हेलमेट पहने नहीं चला पाएंगे टू-व्हीलर, इंदौर के स्टार्टअप ने मात्र 12 दिनों में तैयार किया ये अनोखा डिवाइस

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : इन दिनों लगातार तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए आपने देखा होगा हेलमेट सुरक्षा के लिए कई तरह के अलग अलग अभियान चलाये जाते है, परन्तु जनता उन्हें अमल नहीं करती है और इसी कारण हादसों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है।

Also Read : हिंदुस्तान का दिल धड़काने का प्रयास है गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल : मंत्री ठाकुर

ऐसे में अगर आप भी अपनी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, आपको बता दे कि देश में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में 100 से अधिक मौतें हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता का पंच लगा चुके शहर
‘इंदौर’ के एक स्टार्टअप ने ऐसा डिवाइस बनाया है जो ‘टू व्हीलर’ में लगाने के बाद अगर कोई बिना हेलमेट के उसे स्टार्ट करता है तो गाड़ी चालू ही नहीं होगी यानी वह बिना हेलमेट के गाड़ी  नहीं चला सकता। बात दे कि इसे मात्र पर 12 दिनों में तैयार किया गया है। इसके साथ ही डिवाइस बनाने वाले कर्ताधर्ताओं ने पीएम मोदी से इसमें मार्गदर्शन देने की अपील की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सुरक्षा रहित डिवाइस को 31 जनवरी को लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खास बात यह भी है कि अगर सिख वाहन चालक डिवाइस फिट होने की स्थिति में टू व्हीलर पर बैठता है तो गाड़ी के स्टार्ट होने में परेशानी नहीं आएगी। कैमरा उन्हें मॉनिटर कर बिना हेलमेट के रूप में मॉनिटरिंग करेगा और गाड़ी स्टार्ट हो जाएगी।

Also Read : भोपाल के इस्लामनगर गांव का बदला गया नाम, जगदीशपुर बनी नई पहचान, नोटिफिकेशन जारी

ऐसे काम करता है डिवाइस
-आपको बता दे कि इस प्रकार का डिवाइस भारत में पहली बार बना है।
-डिवाइस का साइज 3*1.5 सेंटीमीटर है।
-यह किसी भी टू व्हीलर में स्पीड मीटर के पास इनबिल्ट गया मैन्युअल फिट किया जा सकता है।
-स्पीड मीटर के पास इससे कनेक्ट कैमरा फिट होता है जो लगातार मॉनिटरिंग करता है।
-फिर जैसे कि वाहन चालक अपनी सीट पर बैठता है और अगर उसने हेलमेट नहीं पहना है तो गाड़ी का इंजन चालू नहीं होगा।
-अगर चालक ने हेलमेट पहना है तो गाड़ी स्टार्ट हो जाती है।
-अगर चालक नहीं हेलमेट नहीं पहना है और उसके पीछे वाले ने पहना है तो भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी।

-उक्त डिवाइस पूरी तरह वाटरप्रूफ है।

Also Read : IIDS ने मरीजों के दांतों की देखभाल के लिए लगाया विशेष शिविर

बता दे कि भारत की सभी टू व्हीलर ऑटोमोबाइल को उसके बारे में अवगत कराते हुए मेल किया गया है। इसके साथ ही पैटर्न मिलने के बाद आमजन से टू व्हीलर में इसे फिट करवा सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 15,000 से 2,000 के बीच होगी। गौरतलब है कि अच्छे हेलमेट की कीमत ₹1000 से लेकर 2000 होती है ऐसे में यह डिवाइस भी वाहन चालकों के लिए काफी लाभदायक और सुरक्षित साबित होगी।