मंगलौर कर्नाटक की रहने वाली Divita Rai ने भी कभी खुद नहीं सोचा होगा कि वो कभी मॉडलिंग जगत में पैर पसार पाएंगी.
मंगलौर कर्नाटक की रहने वाली Divita Rai ने भी कभी खुद नहीं सोचा होगा कि वो कभी मॉडलिंग जगत में पैर पसार पाएंगी.
Divita Rai का नाम अचानक से खबरों में तब छाया जब वो मुंबई से विदेश की यात्रा के लिए जाने लगीं.
Divita Rai का नाम अचानक से खबरों में तब छाया जब वो मुंबई से विदेश की यात्रा के लिए जाने लगीं.
23 साल की Divita Rai का जन्म कर्नाटक में हुआ है और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई आ गई.
23 साल की Divita Rai का जन्म कर्नाटक में हुआ है और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई आ गई.
मुंबई के जेजे कॉलेज से Divita Rai आर्किटैक्चर की पढ़ाई करने लगीं, ऐसे में मॉडलिंग की तरफ उनका रूझान बढ़ा और इस तरह उनकी एंट्री पैजेंट वर्ल्ड में हुई.
मुंबई के जेजे कॉलेज से Divita Rai आर्किटैक्चर की पढ़ाई करने लगीं, ऐसे में मॉडलिंग की तरफ उनका रूझान बढ़ा और इस तरह उनकी एंट्री पैजेंट वर्ल्ड में हुई.
2018 में Divita Rai ने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पैजेंट में हिस्सा लिया था जिसमें वो सेकंड रनर आप आई थीं.
2018 में Divita Rai ने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पैजेंट में हिस्सा लिया था जिसमें वो सेकंड रनर आप आई थीं.
Divita Rai को बास्केटबॉल और बैडमिंटन खेलना बेहद पसंद है, वो सुष्मिता सेन को अपनी इंस्पीरेशन मानती हैं.
Divita Rai को बास्केटबॉल और बैडमिंटन खेलना बेहद पसंद है, वो सुष्मिता सेन को अपनी इंस्पीरेशन मानती हैं.
Divita Rai का कहना है कि सुष्मिता सेन ने भारत में कई लड़कियों को मिस यूनिवर्स के मंच तक पहुंचने का सपना दिखाया है.
Divita Rai का कहना है कि सुष्मिता सेन ने भारत में कई लड़कियों को मिस यूनिवर्स के मंच तक पहुंचने का सपना दिखाया है.
हाल ही में Divita Rai मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिसीसिपी के एक शहर न्यू ऑर्लिन्स के लिए रवाना हुईं, जहां पर वो 71वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पैजेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं.
हाल ही में Divita Rai मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिसीसिपी के एक शहर न्यू ऑर्लिन्स के लिए रवाना हुईं, जहां पर वो 71वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पैजेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं.