चाहती हैं अगर घुटनों तक लंबे बाल, तो अपनाएं यह देसी नुस्खे

लंबे बालों की चाहत रखने वाली महिलाएं हमेशा ही नए-नए नुस्खों की तलाश में रहती हैं।

खासतौर पर महिलाओं को ऐसे नुस्‍खे की तलाश रहती हैं, जो न केवल उनके बालों की ग्रोथ बढ़ाएं बल्कि बालों को खूबसूरत भी दिखाएं।

वहीं, लंबे बाल पाने के लिए न जाने कितने प्रॉडक्ट्स का लड़कियां इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इन्हें यूज करने पर बालों को नुकसान तो होता ही है साथ ही में कई बार महंगे प्रॉडक्ट्स पर पैसे खर्च करने के बावजूद बाल बढ़ते नहीं है।

नारियल तेल जरूर लगाएं बालों को लंबा करने के लिए नारियल तेल सबसे फायदेमंद होता है। तेल को स्कैल्प पर लगाकर अच्छी तरह से 15 मिनट तक मसाज करें। ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करें।

ट्रिम करवाती रहें बाल लंबे रखें, पर बीच-बीच में इसे ट्रिम करवाना भी जरूरी है। ऐसा करने से बाल घने होते हैं। जड़ों को मजबूती मिलती है और बालों का विकास तेजी से होता है।

शरीर को हाइड्रेट रखें बालों को पोषण देने के लिए पानी पीना जरूरी है। इससे बालों का बढ़ना तेज हो जाता है। पानी पीने से बाल घने भी होते हैं। हर दिन 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं।

हर दिन ना धोएं बाल हर दिन बाल धोने से स्कैल्प पर मौजूद नेचुरल ऑयल कम हो जाता है। इसी तेल से बाल हेल्दी रहते हैं।