टीवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस Ankita Lokhande पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

 Ankita Lokhande  पहले ही अपने शानदार अभिनय से साबित कर चुकी हैं कि वह खुद को किसी में किरदार में बखूबी ढाल चुकी हैं.

सीरियल्स के अलावा एक्ट्रेस Ankita Lokhande ने हमेशा ही अपने स्टाइलिश अंदाज से लोगों का ध्यान खूब खींचा है.

अब एक बार फिर एक्ट्रेस Ankita Lokhande  ने अपने चाहने वालों पर अपने हुस्न का जादू चलाया है.

314841330_520617189692231_6621591163715193972_n

314841330_520617189692231_6621591163715193972_n

वायरल तस्वीरों में  एक्ट्रेस Ankita Lokhande अपने पति के साथ व्हाइट एंड ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है.

एक्ट्रेस Ankita Lokhande इस वीडियो  में अलग-अलग पोज देती दिखाई दे रही हैं.

122300156_1551988015250083_6154285615316413233_n

122300156_1551988015250083_6154285615316413233_n

अब एक्ट्रेस Ankita Lokhande  की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, फैंस उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.