Brahmastra: फिल्म की सफलता के लिए महाकाल से आशीर्वाद लेने उज्जैन आ रहे रणवीर और आलिया

pallavi_sharma
Published on:

रणबीर कपूर की बिग बजट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इतने लम्बे इंतज़ार के बाद अब फेन्स को बरम्हास्त्र जल्दी ही देखने को मिलेगी, फिल्म के प्रमोशन को लेकर पूरी स्टार कास्ट लगी हुई है, उसी के चलते आज शाम एक्टर रणवीर कपूर और आलिया भट्‌ट उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचेंगे। मंदिर के सूत्रों की मानें तो दोनों शाम को होने वाली संध्या आरती में शामिल होकर महाकाल का आशीर्वाद लेंगे।

संध्या आरती में होंगे शामिल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शाम 7 बजे तक उज्जैन आ सकते हैं, दोनों 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड होंगे और यहां से कार से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। आरती में शामिल होने के बाद दोनों इंदौर के लिए निकल जाएंगे।

Also Read – Bigg Boss 16: पोर्नोग्राफी की कंट्रोवर्सी में फंसे राज कुंद्रा की ‘बिग बॉस’ के घर में होने वाली है एंट्री

प्रेग्नेंट है आलिया

गौरतलब है की 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बांध गए थे शादी के 3 महीने बाद ही कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस क्र दी थी, जिसके बाद ही लोगो ने कई तरह के सवाल भी उठाये थे, हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म के शूट से आलिया फ्री होकर मुंबई आई है

फिल्म की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें इन दोनों कलाकारों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी राय भी नजर आएंगे। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही यह फिल्म तीन पार्ट में आएगी, जिसका पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज हो रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।