Bigg Boss 16: पोर्नोग्राफी की कंट्रोवर्सी में फंसे राज कुंद्रा की ‘बिग बॉस’ के घर में होने वाली है एंट्री

pallavi_sharma
Published on:

सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस एक बार फिर ऑन एयर होने जा रहा है, शो के अभी तक १५ सीज़न आ चुके हैं सलमान खान एक बार फिर ‘बिग बॉस’ का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. ऐसे में कंटेस्‍टेंट्स को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, शो में वैसे तो कंट्रोवर्सी से घिरे कंटेस्टेंट को शामिल किया जाता है लेकिन इस बार सबसे ज्‍यादा चर्चा में शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हैं. इन दिनों वह अजीबो-गरीब फेस मास्‍क पहनने को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं और कंट्रोवर्सी से उनका हाल ही में तगड़ा नता रहा है. पोर्नोग्राफी बनाने के आरोप में जेल भी गए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्‍हें ‘बिग बॉस 16’ के लिए एप्रोच किया गया है.

शो मेकर्स कर रहे है बात

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक राज और शो के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है और वह ‘बिग बॉस 16’ में हिस्‍सा लेने के बारे में सोच रहे हैं. उन्‍हें लगता है कि देश को सच के बारे में बताने की जरूरत है. इसका सीधा इशारा राज पर लगे आरोपों की तरफ है, जिसके बारे में वह अपना पक्ष लोगों के सामने रखने वाले हैं और यह शो उनके लिए सबसे बेहतर प्‍लेटफॉर्म है

Also Read – Yashodhra Phogat ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- मेरी मां की हत्या की CBI जांच करवाई जाए

पोर्नोग्राफी बनाने का लगा था आरोप

राज को पिछले साल जुलाई में पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और सितंबर में उन्‍हें जमानत पर रिहा किया गया था. इसके बाद से ही वह पब्लिक प्‍लेस पर मीडिया से बचने के लिए फेस मास्‍क इस्‍तेमाल करते नज़र आते हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर वह अक्‍सर ट्रोल भी होना पड़ता हैं. ट्रोलर्स यहां तक कह जाते है कि ऐसा काम ही क्‍यों किया, जो मुंह छिपाना पड़ रहा है.