इस एक्टर को न्यूड देखना चाहती हैं अनन्या पांडे, तस्वीर देख हो जाएंगे हैरान

Pinal Patidar
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आते ही धमाल मचाने वाली चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) आए दिन चर्चा में बनी रहती है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देती हैं। कम समय में ही उन्होंने दर्शकों के बीच अपने लिए एक खास पहचान बना ली है। अनन्या (Ananya Pandey) अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों एक बार फिर वह चर्चा का विषय बनी हुई है।

Koffee With Karan 7: विजय देवेराकोंडा कब हुए थे इंटीमेट? एक्टर से पहले  अनन्या पांडे ने दिया जवाब - koffee with karan season 7 vijay deverakonda  ananya panday explosive revalations on romantic

दरअसल, अनन्या पांडे करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण 7 में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग पहुंची। इसी दौरान विजय देवरकोंडा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे भी किए। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या आप इंटरनेशनल मैगजीन के लिए न्यूड पोज देंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, अगर ये अच्छे से शूट होगा तो मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। अब ये तो वक्त ही बताएगा विजय न्यूड फोटोशूट कराते हैं या नहीं।

Also Read – पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज क्या है तेल कंपनियों का अपडेट

Karan Johar asked Vijay Devarakonda questions about his sex life, Vijay  reacted like this करण जौहर ने विजय देवराकोंडा से पूछे उनकी सेक्स लाइफ के  बारे में सवाल, विजय ने ऐसे किया

लेकिन खास बात तो यह है कि अनन्या पांडे ने भी विजय देवरकोंडा को न्यूड देखने की इच्छा जताई है। इनका कहना है कि उन्हें विजय देवरकोंडा को पूरी तरह न्यूड देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा अनन्या ने कहा, मैं विजय को थोड़ा बहुत न्यूड लाइगर के पोस्टर में देख चुकी हूं। जानकारी के लिए बता दें विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर के पोस्टर के लिए न्यूड पोज दिया है।