अगर मानसून में हो रही हैं स्किन डल, तो अपनाए ये टिप्स निखर जाएगी त्वचा

1. मानसून में इन्फेक्शन से बचने के लिए दिन में कम से कम 3 बर फेस वॉश करें।

2. बरसात के मौसम में स्किन को मॉइस्चराइज़ करना न भूलें ये स्किन की नमी को बरक़रार रखेगा।

3. डेड स्किन सेल्स को बहार निकालने के लिए कम से कम हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें।

4. रात को सोने से पहले फेस वॉश करें और गुलाब जल लगाएं।  

5. बरसात के मौसम में भी सूरज की किरणे तव्चा को नुकसान पहुंचाती हैं इसलिए सनस्क्रीम जरूर लगाए।

6. जितना हो सकें कम से कम मेकअप करें।