फ्लोटिंग आईलाइनर को इस तरह से करें अप्लाई,आंखे लगेंगी बेहद सुन्दर

फ्लोटिंग आईलाइनर एक ऐसा आईलाइनर स्टाइल है, जो पिछले कुछ समय से पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है।

फ्लोटिंग आईलाइनर की एक खास बात यह भी है कि आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से अपनी आईलिड पर लगा सकती हैं। 

1. पर्ल फ्लोटिंग आईलाइनर इसके लिए आप पहले आइज पर प्राइमर व लगाएं।इसके बाद आप आईलैश के साथ-साथ एक बेहद ही थिन आईलाइनर लगाएं।

अब आप उसके ऊपर पर्ल की मदद से फ्लोटिंग आईलाइनर लुक क्रिएट करें। 

2. दें शॉर्प लुक अक्सर  फ्लोटिंग आईलाइनर को लगाते हुए एंड्स से हल्का सा कर्व लुक दिया जाता है।

आप इसके कॉर्नर को कर्व लुक ना देकर स्ट्रेट लुक दें। इस तरह आप केजुअल्स में भी बेहद ही स्मार्ट लगेंगी।