झड़ते बालों के लिए इस्तेमाल करें ये 3 तरह के बीज,बाल दिखेंगे घने और मजबूत

अगर आप सही हेयर केयर रूटीन अपनाएं या बालों को जरूरी पोषक तत्व दें तो Hair Fall भी रुकता है और बाल घने भी बनते हैं।

1. मेथी के बीज फोलिक एसिड, विटामिन ए, विटामिन के और विटामिन सी से भरपूर मेथी के बीजों को पोषक तत्वों का स्टोरहाउस कहा जाता है।

जिससे बालों का झड़ना और डैंड्रफ की दिक्कत भी दूर होती है,साथ ही यह स्कैल्प ड्राई होने और बालों के पतले होने की समस्या को भी दूर करता है।

2. कद्दू के बीज बालों के लिए कद्दू के बीजों को सिर पर लगाया नहीं जाता बल्कि डाइट में शामिल कर इन्हें खाया जाता है।

 कद्दू के बीजों में जस्ता, सेलेनियम, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। 

3. सूरजमुखी के बीज सूरजमुखी के बीजों का भी सेवन करना फायदेमंद साबित होता है,इन्हें ओट्स, दलिया, दही, सलाद आदि का हिस्सा बनाया जा सकता है।

बालों को इन बीजों से सीधा फायदा मिलता है और Hair Growth भी तेजी से होने लगती है।