अगर आप भी ऑयली स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये तीन घरेलू फेस पैक

1. नीम फेस पैक नीम की पत्तियां धोकर पीस लें फिर इसमें नीबू का रस मिला लें ।

हफ्ते में तीन से चार बार इसे लगा सकते हैं,इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर जो जाएंगे और  चेहरे पर निखार भी आयेगा। 

2. मसूर दाल फेस पैक के फायदे दो चम्मच मसूर की दाल लें अब इसमें एक चम्मच दही व गुलाब जल मिलाएं,मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं ।

यह ऑयली स्किन की समस्या को दूर करेगा इससे स्किन भी  सॉफ्ट बन जाएगी ।

3. खीरे का फेस पैक के फायदे खीरे को पीस लें फिर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं,इस मिक्स को फ्रिज में रख दें और ठंडा हो जाने पर चेहरे पर लगाएं।

 चाहें तो इसे आइस ट्रे में भी डाल सकती हैं,साथ ही क्यूब्ज से चेहरे की मसाज कर सकती है. 

ये दोनो तरीके आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएंगे,इस फेस पैक को हफ्ते में 3 दिन लगा सकते हैं।