ग्रीन कार्पेट पर गिरते-गिरते बचीं Rakhi Sawant ,ऐसी ड्रेस पहनना पड़ गया भारी

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रसिद्ध अवॉर्ड शो आईफा IIFA 2022 करीब 2 साल के इंतजार के बाद आखिरकार अब दुबई में आयोजित किया गया है। 

खूबसूरत हसीनाओं ने अपनी दिलकश अदाओं से ग्रीन कार्पेट पर खूब जलवे बिखेरे।

285663337_524912179310546_5608251700872435089_n (1)

285663337_524912179310546_5608251700872435089_n (1)

हालांकि, वहां मौजूद पैपराजी को पोज देते हुए Rakhi Sawant गिरते-गिरते बच गईं।

285982246_1164550307730436_2497066812348738915_n

285982246_1164550307730436_2497066812348738915_n

हाल ही में आईफा से Rakhi Sawant का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इसमें उन्हें रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने देखा जा रहा है।

285982246_1164550307730436_2497066812348738915_n

285982246_1164550307730436_2497066812348738915_n

उन्होंने अपने इस लुक को ग्लॉसी सटल मेकअप और हाई हील्स से से कंप्लीट किया है।